विश्व पर्यावरण दिवस पर खास ईंधन से चलीं कई ट्रनें, कम होगा प्रदूषण
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Jun 05, 2019 04:59 PM IST
विश्व पर्यावरण दिवस 2019 पर देश भर में विभिन्न संस्थाओं व सरकारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाए. विश्व पर्यावरण दिवस पर कई जगहों पर रेलगाड़ियों को बायोडीजल से चलाया गया. कई तरह की प्रतियोगिताओं व नुक्कड़ नाटक के जरिए भी यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम किया गया.
1/5
वडोदरा मंडल में प्रतापनगर - जंबुसर जंक्शन के बीच बायो डीजल से चलने वाली पहली नैरो गेज ट्रेन
2/5
अहमदाबाद से भुज के बीच बायोडीजल से चली ट्रेन
TRENDING NOW
3/5
राजकोट से मोरबी के बीच भी गाड़ी संख्या 79454 को बायो डीजल से चलाया गया
4/5
उत्तर रेलवे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए कई कदम
5/5