IRCTC ने अपने इन टूर पैकेजों के लिए विदेशियों को लुभाने की बनाई योजना, बनाई ये रणनीति
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Jun 18, 2019 05:19 PM IST
रेलवे का उपक्रम IRCTC ने अपनी लग्जीरियस ट्रेन MaharajasExpress और बौद्ध स्थलों का दर्शन कराने वाली विशेष ट्रेन BuddhistCircuitTouristTrain के प्रति विदेशी यात्रियों को लुभाने के लिए खास योजना तैयार की है. इसी योजना के तहत IRCTC की ओर से चीन के बीजिंग शहर में एक रोडशो का आयोजन किया गया.
1/4
IRCTC अपने टूर पैकेज के प्रमोशन के लिए BeijingInternationalTourismExpo2019 में भागीदारी कर रहा है.
2/4
BeijingInternationalTourismExpo2019 में IRCTC ने स्टॉल लगाया है
TRENDING NOW
3/4