IRCTC ने अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग शुरू की, जानिए क्या है किराया
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Dec 29, 2019 03:46 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है. इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आइये जानते हैं इस ट्रेन का क्या है किराया.
1/6
इस दिन से आप भी कर सकेंगे इस ट्रेन में सफर
IRCTC अमहदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. 17.01.2020 को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा और इसका इनॉगरल रन आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर इस ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंटल के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन को गाड़ी संख्या 82901/82902 के तहत चलाया जाएगा.
2/6
ये होगा इस ट्रेन का किराया
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस का किराया बेहद आकर्षक रखा गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद - मुंबई तेजस एक्सप्रेस का किराया सामान्य दिनों में शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. पीक सीजन में या जब मांग अधिक होगी तो इसका किराया शताब्दी से 20 फीसदी अधिक होगा. वहीं त्योहारों के मौसम में इसका किराया 30 फीसदी अधिक होगा.
TRENDING NOW
3/6
ये है किराए का स्ट्रक्चर
4/6
यहां से बुक करें टिकट
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस की टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इस ट्रेन की टिकटें IRCTC की website www.irctc.co.in से बुक की जा सकेंगी. इसके अलावा आप IRCTC के mobile app “Irctc Rail Connect” के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर इस ट्रेन की टिकटें बुक नहीं हो सकेंगी. IRCTC के authorized agents से भी टिकटें बुक कराई जा सकेंगी. IRCTC’s online travel portal partners जैसे Paytm, Ixigo, PhonePe, Make My Trip, Google, Ibibo, Railyatri से भी टिकटें बुक की जा सकेंगी.
5/6
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी. दोपहर लगभग 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंटल पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3.40 बजे चलाया जाएगा. रात 9.55 बजे ये ट्रेन वापस अहमदाबाद पहुंच जाएगी. ये ट्रेन अहमदाबाद से चलने के बाद रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
6/6