वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर ये पेंटिंग देख कर रह जाएंगे हैरान, बनाई गई 3D पिक्चर
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Feb 03, 2020 03:29 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश भर में रेल यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए स्टेशनों को नया और बेहतर लुक देने का प्रयास कर रहा है. वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन को रेलवे ने पेंटिंगों के जरिए एक अलग लुक दिया है. इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म और रेल परिसर में बनाई गई पेंटिंग्स स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ यात्रियों को अपनी और आकर्षित कर रही है. यहां बनाई गई 3D पेंटिंग लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बनाई गई पेंटिंग में बनारस की संस्कृति और आध्यात्म के भी दर्शन होते हैं.
1/5
स्टेशन पर 3D पेंटिंग बनाई गई हैं
2/5
स्टेशन पर बनी पेंटिंग शहर की संस्कृति बताती हैं
TRENDING NOW
3/5
सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा
भारतीय रेलवे मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की तरह ही वारणसी कैंट रेलवे स्टेशन को भी चमकाने की तैयारी कर रहा है. नए साल में कैंट रेलवे स्टेशन भी बेहद खूबसूरत और साफ नजर आएगा. यहां स्वच्छता के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में न केवल इजाफा होगा बल्कि पहले से मिल रही सुविधाओं की भी नियमित मानिटरिंग नए सिरे से होगी.
4/5
रेलवे ने स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए किया समझौता
वाराणसी रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए नेशनल क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया (क्यूसीएफआई) और उत्तर रेलवे के बीच औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. जनवरी से यहां काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल जिस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है उसके हिसाब से कैंट रेलवे स्टेशन को एक माडल रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जाएगा.
5/5