रेल चार्ट ऐप के जरिए मिलेगी ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी, मिलेगी कन्फर्म सीट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 08, 2020 04:03 PM IST
आपको अचानक से कहीं यात्रा करनी पड़ रही है और आपको जिस ट्रेन में जाना है उसका चार्ट बन चुका है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम IRCTC एक खास तरह का ऐप लाया है. इस ऐप को रेल चार्ट नाम दिया गया है. ये एक खास तरह का एप्प है इसके जरिये आप रिज़र्वेशन चार्ट बनने के बाद भी खाली सीट की स्थिति पता कर सकते हैं.
1/4
इस तरह काम करती है ये व्यवस्था
रेलवे ने ट्रेनों में टीटी को हैंन्ड हेल्ड टर्मिनल दिए हैं. इनके जरिए ट्रेन के स्टेश्न के चलने के साथ ही टीटी स्टेटस अपडेट कर दाता है कि कितने यात्री ट्रेन में आ चुके हैं और कितनी सीटें खाली रह गई हैं. ये डेटा सिस्टम में अपडेट होते ही आप रेल चार्ट के जरिए चेक कर सकेंगे की अगले स्टेशन से ट्रेन में सीट खाली है की नहीं.
2/4
रेलवे को होगा फायदा
TRENDING NOW
3/4
चार्ट बनने के बाद भी मिलता है कन्फर्म टिकट
अगर आपको अचानक यात्रा करनी पड़ रही है और जिस ट्रेन से आपको जाना है उसका चार्ट बन गया है तो भी आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है. आप अगर स्टेशन पहुंच गए हैं तो वहां करेंट काउंटर पर जा कर कन्फर्म टिकट लिया जा सकता है. वहीं अगर आप स्टेशन नहीं जा पाएं हैं तो ऑनलाइन IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट के जरिए भी खाली सीट को बुक कर सकते हैं.
4/4