ट्रेन से सीधेे पहुंच सकेंगे कश्मीर, अगले साल बन कर तैयार हो जाएगा रेलवे का ये ब्रिज
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Jan 13, 2020 03:50 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) कश्मीर घाटी को जोड़ने के लिए चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल (Railway bridge) बनाया जा रहा है जो अपने आप में अद्भुत है. इसकी ऊंचाई नदी के तल से लगभग 359 मीटर है जो की कुतुबमीनार की ऊंचाई से लगभग 5 गुना और फ्रांस के एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर अधिक है.
1/4
रेलवे के इस पुल का काम दिसम्बर 2021 में पूरा होना है.
2/4
इस रेल लिंक को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जा चुका है
TRENDING NOW
3/4