टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, ये है इंडियन रेलवे की 'खास' स्कीम
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Feb 18, 2020 10:34 AM IST
ट्रेन में सफर करने वालों को अक्सर टिकट की मारामारी से जूझना पड़ता है. खासकर वेटिंग टिकट वाले हमेशा इस दुविधा में रहते हैं कि उनका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं. लेकिन, अब आपको ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है.
1/6
मुसाफिरों को मिलेगा ऑप्शन
टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक 'खास' स्कीम है, जिसका फायदा यात्री कभी भी उठा सकते हैं. ट्रेन के टिकट बुक कराते वक्त अगर किसी वजह से यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो रेलवे ऐसे यात्री को एक ऑप्शन देता. इस ऑप्शन की मदद से यात्री बिना टिकट कन्फर्म हुए भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है. इसके लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं लिया जाता.
2/6
क्या है रेलवे की ये 'खास' स्कीम?
रेलवे ने इस सुविधा का नाम 'विकल्प' है. टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में यात्रियों को एक नया विकल्प दिया जाता है. इसके तहत उन्हें यह सुविधा दी जाती है कि अगर उस ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो उन्हें किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म टिकट दी जाएगी. आपको यह सुविधा चाहिए या नहीं, इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय इसे चुनना होगा.
TRENDING NOW
3/6
क्या हैं नियम व शर्तें?
ये 'विकल्प' चुनने का मतलब ये नहीं होता कि आपको किसी और ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल ही जाएगी. यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. इस सुविधा से जुड़े कई नियम भी हैं, जैसे किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मिलेगी. हम आपको इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की इस सुविधा के नियम व शर्तें बता रहे हैं.
4/6
ये हैं इस स्कीम के फायदे
विकल्प योजना सभी ट्रेनों और क्लास के लिए लागू है. यह स्कीम वेटिंग लिस्ट में शामिल सभी यात्रियों के लिए है, भले ही उन्होंने किसी भी कोटे से टिकट बुक की हो. इस योजना के तहत यात्री एक बार में 5 ट्रेनों का विकल्प दे सकता है. यह सुविधा केवल उन यात्रियों के लिए है, जिन्होंने वेटिंग में टिकट बुक किया है और चार्ट बनने के बाद भी उनका नाम वेटिंग लिस्ट में ही था.
5/6
कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाएगा
अगर यात्री को किसी और ट्रेन में सीट मिल जाती है तो उससे ना तो कोई एक्स्ट्रा किराया लिया जाता है और ना ही किसी अन्य तरह का शुल्क. अगर इस योजना के तहत यात्री को किसी और ट्रेन में टिकट मिल जाती है तो वह फिर उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जिसकी टिकट उसने बुक कराई थी. कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि जिस वैकल्पिक ट्रेन में टिकट मिला है, उसमें कुछ बदलाव हो जाए. हालांकि ऐसा बहुत कम केस में होता है.
6/6