160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी प्राइवेट Train, नीति आयोग ने पटरी पर दौड़ाने का मसौदा तैयार किया
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Jan 08, 2020 07:22 PM IST
नीति आयोग (Niti Aayog) ने भारतीय रेल (Indian Railways) के नेटवर्क पर यात्री रेलगाड़ियों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों (Private Companies) की भागीदारी के नियमों का मसौदा तैयार किया है.
1/6
अधिकतम रफ्तार प्रति घंटा 160 किलो मीटर
2/6
100 रूटों पर 150 ट्रेनों को चलाने की योजना
आयोग की वेबसाइट पर कई मसौदे हैं ताकि इस विषय में सार्वजनिक सुझाव आ सकें. वेबसाइट पर प्राइवेट Train ऑपरेटरों को 100 रूटों पर 150 ट्रेनों को चलाने की छूट की योजना है. आयोग का अनुमान है कि इससे 22,500 करोड़ रुपये का निजी निवेश आ सकता है. मसौदा के मुताबिक Indian Railways प्राइवेट ऑपरेटरों की ट्रेनों के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगा.
TRENDING NOW
3/6
रूट पर दूसरी ट्रेन नहीं
प्राइवेट ट्रेन के खुलने के तयशुदा समय के 15 मिनट के भीतर उस रूट पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी. हर Train में कम से कम 16 डिब्बे होंगे और डिब्बों की संख्या उस रूट की भारतीय रेल की सबसे अधिक डिब्बों की गाड़ी से अधिक नहीं होगी. दस्तावेज के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों का रखरखाव RDSO द्वारा तय मानक के हिसाब से होगा. ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी की होगी.
4/6
रेलवे में बदलावों का समर्थन
5/6
रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन
6/6