रेल यात्रा होगी और मजेदार, रेलवे ने चेन्नई स्थित इस स्टेशन पर किया खास इंतजाम
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Feb 25, 2020 12:17 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कई बदलाव किए जा रहे हैं. हाल ही में रेलवे ने चेन्नई स्थित वेलाचेरी सबरबन रेलवे स्टेशन पर बेहद आकर्षक फूड कोर्ट बनाया है.
1/5
IRCTC ने चेन्नई स्थित वेलाचेरी सबरबन रेलवे स्टेशन पर खास तरह का फूड कोट बनाया
2/5
इंटीरियर और फर्नीचर का रंग है बेहद आकर्षक
TRENDING NOW
3/5
इस स्नैक बार से लेना होगा खाने - पीेने का सामान
एसी वेटिंग लाउंज में यात्रियों के लिए बाहर से खाना ले कर जाना मना है. अंदर बैठे यात्री को अंदर बनाए गए एक स्नैक्स बार से ही सामान खरीदना होगा. हालांकि पहले एसी वेटिंग रूम में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. आने वाले दिनों में घंटों देरी से चल रही ट्रेनों का इंजतार करने वाले यात्रियों को इन नियमों से कुछ मुश्किल भी हो सकती है.
4/5
सामान रखने के लिए लाउंज में अलग सेल्फ बनाई गई है
5/5