रेलवे ने सभी भर्तियों और परीक्षाओं पर इस तारीख तक लगाई रोक, सैलरी को लेकर कही ये बात
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Mar 24, 2020 08:46 AM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी सभी भर्तियों और परिक्षाओं को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. रेलवे में कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए होने वाली अंतरिक परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है.
1/5
रेलवे के कार्मिक विभाग ने जारी किए निर्देश
2/5
कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सैलरी
भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को मार्च 2020 महीने की सैलरी में सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary), डीए ( DA), ट्रांस्पोर्ट अलाउंस ( Transport Allowance) और एचआरए (HRA) देने का ऐलान किया है. ओवर टाइम, ट्रैवेलिंग अलाउंस, नाइट डयूटी और नेशनल हॉलीडे अलाउंस अप्रैल 2020 की सैलरी में दिया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
अप्रैल में मिलेंगे ये भत्ते
दरअसल ओवर टाइम अलाउंस (Overtime Allowance), ट्रैवेलिंग अलाउंस (Traveling Allowance), नाइट डयूटी (Night Duty)और नेशनल हॉलीडे अलाउंस (National Holiday Allowance) जैसे भत्तों के लिए कर्मचारियों को बिल बना कर जमा करना होता है. इन बिलों के आधार पर अकाउंट सेक्शन को भुगतान के लिए चेक भेजा जाता है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में न ही कोई बिल और न ही कोई चेक आगे भेजने का फैसला लिया गया है. ये सभी बिल और चेक अप्रैल 2020 में प्रॉसेस किए जाएगा. दरअसल रेलवे ने इन बिलों और चेक को प्रोसेस करने वाले कर्मचारियों की संख्या में भी कमी की है.
4/5
रेलवे ने घटाई कर्मचारियों की संख्या
रेलवे ने स्टेशनों और कार्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कमी की है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है.अरेलवे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है. साथ ही यात्रियों के लिए रिफंड नियमों में छूट देते हुए 21 जून तक रिफंड देने की बात कही है.
5/5