रेलवे ने कबाड़ हो चुके कोच को स्कूल में बदला, खूब पसंद कर रहे बच्चे
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Jan 14, 2020 01:16 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने पुराने और खराब पड़े डिब्बे का बेहतर इस्तेमाल करने का कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास के तहत रेलवे के साउथ वेस्ट रेलवे (SWR) अपने दो पुराने खराब हो चुके डिब्बों को स्कूल की क्लास में बदल दिया है. बच्चों और स्थानीय लोगों ने ये डिब्बे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
1/5
इन डिब्बों को स्थानीय भाषा में ‘Nali Kali’ नाम दिया गया है.
2/5
डिब्बों का इंटीरियर काफी खूबसूरत बनाया गया है
TRENDING NOW
3/5
डिब्बे में चलाई जाएंगी क्लासें
एक डिब्बे में चौथी और पांचवी क्लास चलाई जाएगी. वहीं दूसरे डिब्बे में मीटिंग और बच्चों की एक्टीविटी कराई जाएगी. डिब्बों के बाहरी हिस्सों को हल्के हरे रंग से रंगा गया है जिससे ये इनवायरमेंट फैंडली और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. डिब्बों पर वॉटर साइकल और ग्रीन इनवायरमेंट जैसी थीम बनाई गई है जिससे बच्चों को इन विशेषों के बारे में बताया जा सके.
4/5