रेलवे की इस सबसे खास गाड़ी की शुरु हुई बुकिंग, इसमें लें राजसी यात्रा का मजा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 12, 2019 10:29 AM IST
देश की सबसे लग्जीरियस ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस में यात्रा के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है. ऐसे में यदि आप इस राजसी सुविधाओं वाली ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो जल्द बुकिंग करा लें.
1/4
महाराजा एक्सप्रेस की यात्रा 2019- 2020 में 29 सितम्बर से शुरू होगी
2/4
इतने दिनों के हैं ये टूर पैकेज
TRENDING NOW
3/4
इंडियन पैरानोमा व इंडियन स्पलैंडर टूर पैकेज का ये है शुल्क
इंडियन पैरानोमा व इंडियन स्पलैंडर टूर पैकेज के लिए 04 तरह के शुल्क हैं. यदि आप डीलक्स केबिन लेते हैं तो आपको एक व्यक्ति के लिए 5980 डॉलर शुल्क देना होगा. वहीं दो व्यक्ति हैं तो अगले व्यक्ति के लिए आपको 4510 डॉलर शुल्क देना होगा. इसी तरह जूनियर सूट के लिए 9460 डॉलर एक व्यक्ति के लिए व एक और व्यक्ति हो तो उसके लिए 8520 डॉलर शुल्क देना होगा. सूट बुक करने के लिए 13800 प्रति व्यक्ति शुल्क है. प्रेसिडेंशियल सूट के लिए प्रति व्यक्ति 23700 रुपये शुल्क देना होगा.
4/4