वेटिंग में है टिकट तो भी मिलेगी कन्फर्म सीट, यहां जानिए रेलवे का ये काम का नियम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 24, 2020 04:48 PM IST
अगर आपका अचानक ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बने और आपको वेटिंग में टिकट मिलें तो सारी प्लानिंग पर पानी फिर जाता है. कई बार यात्री वेटिंग में टिकट लेकर चांस ले लेते हैं कि उनका टिकट शायद कन्फर्म हो जाए, लेकिन चार्ट बनने के बाद बी जब टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो यात्रियों के पास दो विकल्प होते हैं. पहला- नियम तोड़कर ट्रेन में सफर करें या फिर ट्रेन छोड़ दें. लेकिन, अगर कोई आपसे कहे कि चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म टिकट मिल सकता है तो क्या होगा? जी हां ये मुमकिन है.
1/5
चार्ट बनने के बाद भी मिलेगा कन्फर्म टिकट
2/5
खोल सकते हैं करंट टिकट काउंटर
TRENDING NOW
3/5
क्या होता है करंट टिकट काउंटर
4/5
भरना पड़ता है रिजर्वेशन फॉर्म
काउंटर से टिकट लेने के लिए भी आपको एक रिजर्वेशन फॉर्म भरना पड़ेगा. यह फॉर्म नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही होता है. फॉर्म में पूरी डिटेल भरने के बाद विंडो पर बैठे क्लर्क को देना होगा. क्लर्क उस ट्रेन में चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों का स्टेट्स चेक करेगा और अगर सीट खाली होगी तो बिना कोई अतिरिक्त चार्ज लिए रिजर्वेशन चार्ज के साथ टिकट बुक कर देगा. सीट खाली न होने पर आपको इसकी जानकारी भी दे देगा.
5/5