अब RAC और वेटिंग सीट होने पर भी आसान होगा सफर करना, रेलवे ने तय कर दी TTE की बर्थ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 06, 2020 08:30 AM IST
अगर आपको आए दिन ट्रेन में सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. हम अक्सर देखते हैं कि ट्रेन में सफर करने के दौरान हम पूरे टाइम टीटीई को खोजते रहते हैं, लेकिन वह हमं नहीं मिलता है तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको टीटीई को खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, रेलवे ने सभी श्रेणी के टीटीई और सुरक्षा गार्डों की बर्थ को तय कर दी है. रेलवे के इन फैसले के बाद से आरएसी और वेटिंग में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो सकती है.
1/5
RAC वाले यात्री होते हैं परेशान
हम आमतौर पर देखते हैं कि जिन लोगों की सीट कंफर्म नहीं होती है वह लोग अक्सर सीट की तलाश में टीटीई को ढूढते रहते हैं और जब उनको कोई नहीं मिलता है तो वह लोग बोगी में नीचे लेटकर ही यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको टीटीई कौन सी ट्रेन की किस बर्थ और कोच में मिल सकता है-
2/5
राजधानी और इंटरसिटी
शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ टीटीई के लिए तय की गई है. वहीं यदि आप इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको टीटीई की तलाश करने के लिए भटकना नहीं होगा. बल्कि टीटीई ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 में 1 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.
TRENDING NOW
3/5
गरीबरथ
4/5