किसान रेल योजना के तहत चली पहली ट्रेन, किसानों के साथ रेलवे को भी होगी कमाई
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Feb 02, 2020 11:50 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की किसानों की आया बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget2020 में किसान रेल योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत किसानों की फसल को रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन के जरिए अलग - अगल बाजारों तक पहुंचाया जाएगा. रेलवे के गुंतकल (Guntakal) मंडल में पहली बार रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन के जरिए रेलवे के रेफ्रीजरेटेड पार्सल वैन में केले की लोडिंग की गई. इस केले को मध्य पूर्व के देशों में निर्यात किया जाएगा. अगले तीन महीने में इस तरह के 25 रेक भेजे जाएंगे. हर रेक से रेलवे को लगभग 25 लाख रुपये की कमाई होगी.
1/5
किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान रेल सेवा का ऐलान बजट में हुआ
2/5
रेलवे रेफ्रीजरेटेड वैन का रेक तैयार कर चुकी है
TRENDING NOW
3/5
इस पार्सल वैन में खास तरह की फ्लोरिंग है
इससे पहले देश में ICF डिजाइन वाली कंनवेशनल पार्सल वैन चल रही है. जर्मन की एलएचबी तकनीक वाली यह पहली पार्सल वैन है, जिसे RDSO ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने का प्रमाण पत्र दिया है, जबकि ICF डिजाइन वाले पार्सल वैन लगभग 100 किलोमीटर की रफ्तार से ही दौड़ सकते थे. इस पार्सल वैन की भार लेकर जाने की क्षमता 24 टन है, जिसमें 16 मिमी की साउंड इंसूलेटड फ्लोरिग लगाई गई है. वह इस वैन को उत्तम राइडिंग इंडेक्स प्रदान करती है. कोच में सभी अंदरूनी पैनलिंग स्टेनलेस स्टील से की गई है. वह इसकी संरचना को और मजबूती प्रदान करते हैं. पार्सल वैन की छत में उत्तम क्वालिटी का ग्लास वूल लगाया गया है जो वैन के अंदरूनी तापमान को नियंत्रित रखता है.
4/5
रेलवे ने लांच की ये पार्सल वैन
सफदरजंग स्टेशन पर एक कार्यक्रम में उच्च क्षमता वाली एलएचबी पार्सल वैन को लॉन्च किया गया. एलएचबी पार्सल वैन का निर्माण, रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला में हुआ है. यह रेलवे की प्रथम एलएचबी डिजाइन पर आधारित उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन है. रेलवे बोर्ड सदस्य और रॉलिग स्टॉक मेम्बर राजेश अग्रवाल और रेलवे बोर्ड यातायात पूणेंदु मिश्रा ने वैन को लॉन्च किया.
5/5