दिल्ली मेट्रो यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कर रहा है ये सर्वे, ऐसे देें अपनी राय
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Mar 08, 2020 02:06 PM IST
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास करती है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर साल दिल्ली मेट्रो (DMRC) एक सर्वे भी कराता है. दिल्ली मेट्रो ने इस साल भी ‘उपभोक्ता संतुष्टि सर्वेक्षण’ 9 मार्च 2020 से 5 अप्रैल 2020 तक किए जाने का फैसला लिया गया है.
1/5
DMRC कर रहा है सातवां उपभोक्ता संतुष्टि सर्वे
2/5
सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाएगा
TRENDING NOW
3/5
ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म
4/5
जिन महत्वपूर्ण पहलुओं पर सर्वे में राय मांगी गई है, वे ये हैं
5/5