coronavirus: फ्लाइट्स पर भी पड़ा है जनता कर्फ्यू का असर, एयरलाइंस ने जारी की ये एडवाइजरी
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Mar 22, 2020 10:33 AM IST
कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे से निपटने के लिए देश भर में लागू किए गए जनता कर्फ्यू (janta carfew) के चलते एयरलाइंस कंपनियों की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कुछ एयरलाइंस ने अपनी सेवाओं को जहां पूरी तरह से बंद कर दिया है वहीं कुछ ने अपनी फ्लाइटों और स्टॉफ में कमी की है. ऐसे में अगर आपको जनता कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ रही है तो अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरूर चेक कर लें. वहीं एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें तो बेहतर होगा. एयरलाइंस की ओर से कर्मचारियों की संख्या में कमी की गई है जिससे चेकइन में सामान्य दिनों की तुलना में अधिक समय लग रहा है.
1/5
स्पाइसजेट ने की ये अपील
2/5
गो एयर ने बंद की फ्लाइटें
TRENDING NOW
3/5
इन रूटों पर चलती है गो एयर की फ्लाइट
गो एयर देश में 27 घरेलू domestic रूटों पर फ्लाइट चलाती है. एयरलाइंस प्रमुख रूप से Ahmedabad, Aizawl, Bagdogra, Bengaluru, Bhubaneswar, Chandigarh, Chennai, Delhi, Goa, Guwahati, Hyderabad, Indore, Jaipur, Jammu, Kochi, Kolkata, Kannur, Leh, Lucknow, Mumbai, Nagpur, Patna, Port Blair, Pune, Ranchi, Srinagar और Varanasi के लिए फ्लाइट चलाती है. ये सभी फ्लाइटें 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कैंसिल रहेंगी.
4/5
इंडिगो एयरलाइंस ने कही ये बात
इंडिगो एयरलाइंस (indigo) ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से कहा है कि अगर उनकी फ्लाइट को कैंसिल या रीशिड्यूल किया गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. एयरलाइंस ने कहा कि यात्री अगर आगे किसी और दिन के लिए अपनी यात्रा को टालते हैं या अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
5/5