रेलवे ने सभी स्टेशनों को बंद किया, ट्रेनें चलाने को लेकर कही ये बात
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Apr 15, 2020 09:40 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी अपनी सभी ट्रेनों को 3 मई तक कैंसिल कर दिया है. ट्रेनें कैंसिल करने के साथ ही रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों को भी आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया है. रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. ऐसे में इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
1/5
रेलवे ने कहा अफवाहों पर न दें ध्यान
गौरतलब है कि मंगलवार को ये अफवाह काफी तेज फैली थी कि रेलवे फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चला सकता है. इस अफवाह के बाद कई शहरों में लोग रेलवे स्टेशनों के बाहर जमा हो गए थे. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि कोई तीन मई तक आम लोगों या यात्रियों के लिए कोई ट्रेन चलाए जाने की योजना नहीं है.
2/5
रेलवे ने टिकटों की बुकिंग भी बंद की
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों की टिकट बुकिंग को भी 3 मई तक बंद करने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर (PRS) और अनरिजर्व टिकट बुकिंग (UTS) को भी अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. सामान्य दिनों में रेलवे यात्रियों को तीन महीने तक एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा देता है. लेकिन रेलवे ने फिलहाल टिकट बुकिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
TRENDING NOW
3/5
ऑनलाइन भी नहीं हो सकेगी टिकटों की बुकिंग
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा के जरिए भी एडवांस E tickets बुक नहीं किए जा सकेगा. रेलवे ने ऐलान किया है कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करा रखा था ट्रेन कैंसिल होने पर उनको पूरा रिफंड उनके खाते में भेज दिया जाएगा. वहीं जिन यात्रियों ने काउंटर टिकट बुक करा रखे हैं वो 31 जुलाई तक टिकट कैंसिल करा कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4/5
ये सेवाएं भी की गईं कैंसिल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी अपनी सभी यात्री ट्रेनों की सेवाओं को तीन मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने अपनी सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro Rail),कोंकण रेलवे (Konkan Railways) और सबरबन ट्रेनों (Suburban Trains) की सेवाओं को भी कैंसिल करने का ऐलान किया है.
5/5