एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, लोको पायलट ने देखते ही लगाई इमरजेंसी ब्रेक, मामले की हो रही जांच
एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हादसे को अंजाम देने वाली चीज मिली है. इस बार उत्तराखंड में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत ट्रैक पर रखा गया था.
एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हादसे को अंजाम देने वाली चीज मिली है. इस बार उत्तराखंड में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत ट्रैक पर रखा गया था. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की बहुत सारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब ट्रैक पर गैस सिलेंडर, सरिया जैसी कई चीजें मिली हैं.
ताजा मामला उत्तराखंड के रुढ़की के पास ढंडेरा रेलवे स्टेशन का है. शनिवार को स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर पड़ा हुआ मिला है. जैसे ही लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा हुआ देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया. घटना की सूचना तुरंत ही मालगाड़ी चालक ने रेलवे अधिकारियों को दी. उसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से गैस सिलेंडर को हटाया. अभी रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शनिवार का है मामला
शनिवार को 06:35 बजे, एक मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रुढ़की (आरके) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा (एलडीआर) और धंधेरा (डीएनआरए) के बीच किमी 1553 पर ट्रैक पर एक सिलेंडर पाया गया है. घटनास्थल डीएनआरए स्टेशन से करीब एक किमी दूर है.
खाली था सिलेंडर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूचना मिलते ही पॉइंट्समैन तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था. बाद में इसे ढंढेरा में स्टेशन मास्टर की हिरासत में रखा गया. यह क्षेत्र एक तरफ नागरिक आवासीय कॉलोनी और दूसरी तरफ आर्मी कैंट की चारदीवारी से घिरा हुआ है. स्थानीय पुलिस और जीआरपी को सूचित कर दिया गया है, स्थानीय थाना सिविल लाइन्स/रुढ़की में एफआईआर दर्ज की जा रही है.
09:55 AM IST