ट्रेन टिकट बुक करने का बदल जाएगा अंदाज, सुपरऐप PIPOnet पर मिलेगा फ्री वाईफाई के साथ Netflix, ओला, उबर सहित बहुत कुछ
Online Train Ticket Booking: ट्रेन टिकट बुक करना आज के समय में बहुत आसान हो गया है, लेकिन बहुत जल्द आपको एक ऐसा सुपरऐप मिलने वाला है, जिसमें आप ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Online Train Ticket Booking: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आज के समय में आपको स्टेशन जाकर लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नही हैं. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं. इसके अलावा कई और दूसरे पेमेंट ऐप या ट्रैवल वेबसाइट पर भी आपको आजकल आनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देते हैं. इन सभी ने ट्रेन टिकट बुक करना बहुत आसान बना दिया है. लेकिन क्या हो अगर आपको एक ऐसा सुपरऐप मिले, जहां एक ही जगह आपको ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट तक सब मिले. इसके अलावा स्टेशन पर कुली, रहने की जगह भोजन के अलावा Netflix, Ola, Uber जैसी मनोरंजन और ऑनलाइन कैब सर्विस भी मिलती हो.
दो हफ्ते में आ जाएगा PIPOnet
RailTel ने 3i इन्फोटेक के कंसोर्टियम NuRe Bharat Network ने PIPOnet मोबाइल ऐप को पेश किया. इस ऐप का उद्देश्य पैसेंजर्स के लिए ट्रेन टिकट बुक करना, ट्रैवल और ठहरने की व्यवस्था करना और एंटरटेनमेंट सहित और भी कई सारी सेवाएं पेश करना है. NuRe Bharat Network के CEO सैक्स कृष्णा ने कहा कि यह ऐप अगले दो हफ्तों में Android Play Store पर आ जाएगा.
एक ऐप से होंगे सारे काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "हमने PIPOnet ऐप के साथ Netflix, Ola, Uber को भी इंटीग्रेट किया है. जिसके बाद पैसेंजर्स PIPOnet के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, कुली, ठहरने की व्यवस्था, भोजन के साथ और भी कई सारी चीजों को बुक करने में सक्षम होंगे. इस ऐप में लोग अपने विज्ञापन भी दे सकेंगे. हम अगले पांच साल में 1000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त कर सकते हैं."
टियर 4 शहरों तक पहुंच
उन्होंने कहा कि PIPOnet पर अपना विज्ञापन दिखाने वाले लोगों को भारत के टियर 1 से लेकर टियर 2,3 और 4 शहरों में रहने वाले लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा.
रेलटेल कॉरपोरेशन में ऑपरेशन और मेंटेनेंस प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज टंडन ने बताया कि Nure Bharat Network इन सेवाओं से मिलने वाले रेवेन्यू का 40 फीसदी या हर साल 14 करोड़ रुपये RailTel के साथ शेयर करेगा.
1 लाख गांवों में पहुंच
रेलटेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि करीब 1.7 मिलियन लोग प्रति दिन हमारे वाईफाई नेटवर्क में लॉग इन करते हैं. हमारा अनुमान है कि लगभग 1 लाख गांव भारतीय रेलवे के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ हमारे पार्टनर्स बड़ी संख्या में विज्ञापनदाताओं को खींच सकते हैं.
क्या है NuRe Bharat Network
रेलटेल कॉर्पोरेशन ने इस प्रोजेक्ट के लिए NuRe Bharat Network के साथ विशेष पार्टनरशिप की है, जो कि 3i Infotech, FISST और येलो इंक के बीच पांच साल की अवधि के लिए एक ज्वाइंट वेंचर कंसोर्टियम है.
10:30 PM IST