मेट्रो स्टेशन पर कोच के अन्दर खुलेगा रेस्टोरेंट, NMRC ने टेंडर किया जारी, ले सकेंगे खाने पीने का मजा
Noida Metro news: एनएमआरसी का कहना है कि ऐसा करने से मेट्रो से सफर करने वाले आकर्षित हों सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेट्रो ट्रेन के डिब्बे के अंदर बने रेस्टोरेंट में खाने-पीने का मजा ले सकेंगे.
Noida Metro news: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) मेट्रो स्टेशन पर कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ सके. इसी के लिए एनएमआरसी ने एक योजना बनाई है जिसके तहत मेट्रो स्टेशन में मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट (restaurant in coach at metro station) खोले जाएंगे. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, एनएमआरसी की कोशिश है कि ऐसा करने से मेट्रो से सफर करने वाले आकर्षित हों सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेट्रो ट्रेन के डिब्बे के अंदर बने रेस्टोरेंट में खाने-पीने का मजा ले सकेंगे. इसके लिए एनएमआरसी ने मॉक मेट्रो कोच (restaurant in noida metro coach) किराए पर लेने का फैसला किया है, जिसको एक रेस्टोरेंट के रूप में डेवलप किए जाने की उम्मीद है.
ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन पर मॉक मेट्रो कोच है मौजूद
खबर के मुताबिक, एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने टेंडर जारी होने की पुष्टि की है. फिलहाल ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन Greater noida metro depot station) पर मॉक मेट्रो कोच उपलब्ध है. सफल लाइसेंस धारी (NMRC tender to open restaurant) से नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन में एक सही स्थान पर स्थानांतरित करेगा. उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारी यह सुनिश्चित करेगा कि कोच को कोई नुकसान न हो. आवंटन के बाद लाइसेंस धारी एनएमआरसी से अनुमोदन के बाद अंदर अपनी सेटिंग को संशोधित कर सकता है.
बैठने की सुविधा होगी
जारी टेंडर में कहा गया है कि मॉक कोच (restaurant in noida metro coach), स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर निर्धारित 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में खड़ा होगा. एनएमआरसी ने जारी गाइडलाइंस के मुताबिक यह तय किया है कि जो भी इस काम को लेगा उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि कोच के अंदर बाहर कोई ड्रिलिंग कटिंग न हो. हालांकि लाइसेंस धारी मॉक मेट्रो कोच (restaurant in coach at metro station) के अंदर की सेटिंग को अपने हिसाब से कर सकेगा, जिसमें बैठने की सुविधा होगी.
सफर करने वाले कितनी सवारी हैं इस रूट पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (Noida Metro) ने बीते महीने 8 अगस्त को एक दिन में सफर करने वाली सवारी की रिकॉर्ड संख्या हासिल किया. उस दिन कुल 40,295 यात्री ने मेट्रो से सफर किया, जो जनवरी 2019 में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है. 19 सितंबर 2019 को अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे राइडरशिप 39,451 थी. एनएमआरसी (NMRC)के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च में दैनिक औसत सवारियां 23,266 थीं, जबकि अप्रैल में यह 26,162, मई में 29,089, जून में 30,366 और जुलाई में 32,202 थी.
12:52 PM IST