गंदे तरीके से बना रहा था नींबू पानी, वीडियो हुआ वायरल, रेलवे ने बिक्री पर लगाई रोक
वीडियो के वायरल होते ही सेंट्रल रेलवे ने सभी कैटरिंग यूनिट को स्टेशन परिसर में नींबू पानी, ऑरेंज जूस और काला खट्टा की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है.
यह वीडियो मुंबई के कुर्ला स्टेशन का है और नींबू पानी एक स्टेशन कर्मचारी द्वारा ही तैयार किया जा रहा है. वीडियो किसी यात्री द्वारा बनाया गया है.
यह वीडियो मुंबई के कुर्ला स्टेशन का है और नींबू पानी एक स्टेशन कर्मचारी द्वारा ही तैयार किया जा रहा है. वीडियो किसी यात्री द्वारा बनाया गया है.
सोशल मीडिया में नींबू पानी बनाने वाले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कोई शख्स रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को बेचने के लिए नींबू पानी बना रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के कुर्ला स्टेशन का है और यह नींबू पानी एक स्टेशन कर्मचारी द्वारा ही तैयार किया जा रहा है. और यह वीडियो किसी यात्री द्वारा बनाया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कर्मचारी बहुत ही गंदे तरीके से नींबू पानी बना रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही सेंट्रल रेलवे ने सख्त कदम उठाया है. सेंट्रल रेलवे (मुंबई डिवीजन) ने सभी कैटरिंग यूनिट को स्टेशन परिसर में नींबू पानी, ऑरेंज जूस और काला खट्टा की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है.
गंदे हाथों से बना रहा नींबू पानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टॉल का कर्मचारी बाल्टी में गंदे हाथों से नींबू निचोड़ रहा है. इतना ही नहीं वह नींबू पानी बनाने के लिए ओवर हैड टैंक में भरे पानी का इस्तेमाल कर रहा है, बीच-बीच में वह टंकी में भरे पानी को बाल्टी में ले रहा है और नींबू पानी तैयार कर रहा है. नींबू पानी से भरे इस ड्रम को वह कर्मचारी बाद में स्टॉल पर रखकर बिक्री करता है.
TRENDING NOW
किसी यात्री ने नींबू पानी बनाने की पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सेंट्रल रेवले को टैग कर इस मामले में संज्ञान लेने की गुजारिश की थी. यह वीडियो कई दिन से सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इसके बाद सेंट्रल रेलवे की किरकिरी हो गई और रेलवे की तरफ से यह कदम उठाया गया.
वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करते हुए रेलवे अधिकारियों ने कुर्ला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर स्थित स्टॉल से फूड सैंपल इकट्ठा किए और इसे सील कर दिया. स्टॉल का लाइसेंस रखने वाले शख्स को भी जांच कमेटी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.
06:49 PM IST