आम नागरिक के लिए नहीं चलेंगी ट्रेन और फ्लाइट, जानिए किन परिस्थितियों में मिलेगी छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) covid 19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन (फाइल फोटो)
पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) covid 19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इस लॉकडाउन के बीच सरकार ने कुछ क्षेत्रों को शर्तों के साथ राहत देने का फैसला लिया है. किन सेवाओं को पूरी तरह से बंद किया गया है और किन सेवाओं को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति दी जाएगी इस पर गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
गृह मंत्रालय ने रेल और हवाई सेवाओं के लिए जारी किए निर्देश
गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत रेल और अंतरराष्ट्रीय (International flight) और घेरलू फ्लाइटों (Domestic flight) को आम यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है. सिर्फ आपात सुविधाओं और सुरक्षा कारणों से सेना के जवानों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को विमान और रेल के जरिए यात्रा की अनुमति दी गई है. रेलवे सामान्य दिनों में भी कई सेना स्पेशल ट्रेनें चलाता है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के बाद आने वाले दिनों में सेना के लिए स्पेशल ट्रेनें चल सकेंगी.
सिर्फ इस लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की है अनुमति
सरकार ने राज्यों में चलने वाली बसों और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया है. साथ ही मेट्रो की सेवा भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगी. एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ मेडिकल कारणों से इलाज के लिए यदि कोई एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना चाहता है तो उसे अनुमति दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रेल और हवाई सेवाएं बंद
लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी अपनी सभी ट्रेनों को 3 मई तक कैंसिल करने का ऐलान पहले ही कर दिया है. ट्रेनें कैंसिल करने के साथ ही रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों को भी आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया है. रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. ऐसे में इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. वहीं डीजीसीए ने भी तीन मई तक सभी हवाई सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है.
12:15 PM IST