Puja Special Train: नवरात्रि में कंफर्म सीटों की टेंशन खत्म, यूपी से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Puja Special Trains: नवरात्रि के त्योहार के साथ ही देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में रेलवे ने पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है. चेक करें ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स
Puja Special Trains: नवरात्रि के साथ ही देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों की मारामारी हो रही है. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में अब 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से किया जाएगा. पूजा स्पेशल गाड़ी 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा महबूबनगर से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2023 तक हर सोमवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा.
Puja Special Trains: गोरखपुर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी का टाइम टेबल
05303 गोरखपुर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोंडा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे पहुंचेगी.
Puja Special Trains: महबूबनगर-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
05303 गोरखपुर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपेट से 13.27 बजे,
मलकाजगिरी से 15.36 बजे, काचीगुडा से 16.30 बजे, शादनगर से 17.21 बजे तथा जदचर्ला से 18.01 बजे छूटकर महबूबनगर
19.30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से शाम छह बजे 18.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर अगले दिन सुबह 09.00 बजे पहुंचेगी.
Puja Special Trains: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, नोट करें टाइमिंग्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
05304 महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी जदचर्ला से 18.21 बजे, शादनगर से 18.53 बजे, काचीगुडा से 20.25 बजे, मलकाजगिरी से 20.46 बजे, काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, उरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐशबाग से 03.10 बजे, गोंडा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.52 बजे छूटकर गोरखपुर 09.00 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
03:09 PM IST