अगर इस शहर के लिये है आपकी फ्लाइट तो ध्यान दें, देरी से चल रही हैं कई उड़ानें
यदि आप मुंबई से फ्लाइट पकड़ने वाले हैं या मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं तो विमानन कंपनियों की इस एडवाइजरी पर आपको ध्यान देना चाहिए. दरअसल मुंबई में तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है.
मुंबई में भारी बारिश से कई उड़ानें प्रभावित, विमानन कंपनियों ने कही ये बात (फाइल फोटो)
मुंबई में भारी बारिश से कई उड़ानें प्रभावित, विमानन कंपनियों ने कही ये बात (फाइल फोटो)
यदि आप मुंबई से फ्लाइट पकड़ने वाले हैं, या मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं तो विमानन कंपनियों की इस एडवाइजरी पर आपको ध्यान देना चाहिए. दरअसल मुंबई में तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अपनी उड़ान का स्टेटस देखने के बाद ही घर से निकलें.
विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी
निजी विमानन कंपनी इंडिगो और विस्तारा ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है कि मुंबई में भारी बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. ऐसे में यात्री यह जांच लें कि उनकी फ्लाइट को कहीं रद्द तो नहीं किया गया. वहीं फ्लाइट में देरी के बारे में भी यात्रियों को जानकारी दी जा रही है. शहर भर में जलभराव और बारिश को देखते हुए विमानन कंपनी ने अपने यात्रियों को घर से समय से पहले निकलने के लिए भी कहा है ताकि यात्रियों की फ्लाइट न छूटे.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं रविवार दोपहर समुद्र में लगभग 4.5 मीटर तक की ऊंची लहरें आने का अनुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई के तटीय इलाकों में रहने वाले मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 133 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
मुंबई में भारी बारिश से वसई और वीरार इलाके में जगह - जगह पानी भर गया है. बिलमोर और नवसारी रेलवे स्टेशनों के बीच बने रेलवे ब्रिज पर पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. ऐसे में रेलवे ने पश्चिम एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस को उनके सामान्य समय से दो घंटे की देरी से चलाने का फैसला किया है. वहीं स्वराष्ट्र एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
04:45 PM IST