मुंबईवालों के लिए खुशखबरी! अब इस रूट पर भी मेट्रो भरेगी दफ्तार, PM Modi 19 जनवरी को करने वाले हैं उद्घाटन
PM Modi Mumbai metro: पीएम मोदी 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करने वाले हैं. यह मेट्रो लाइन लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है.
PM Modi Mumbai metro: मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करने वाले हैं. यह मेट्रो लाइन लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मेट्रो की सवारी भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई-दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. इन लाइनों का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने 2015 में किया था. ये मेट्रो ट्रेनें मेड इन इंडिया (Made in India) हैं.
MUMBAI 1 ऐप करेंगे लॉन्च
PMO ऑफिस के अनुसार, प्रधानमंत्री मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो पीएम मोदी के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है. इस दौरान वह मुंबई 1 मोबाइल ऐप (MUMBAI 1 Mobile App) और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (Mumbai 1) भी लॉन्च करेंगे.
ट्रैवल हो जाएगा आसान
Mumbai 1 ऐप से पैसेंजर्स की यात्रा और आसान हो जाएगी. इस ऐप को मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वारा पर दिखाया जा सकता है और UPI के माध्यम टिकट खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट को भी समर्थित करता है. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (Mumbai 1) का उपयोग शुरू में मेट्रो कॉरिडोर में किया जाएगा और इसे स्थानीय ट्रेनों और बसों सहित बड़े पैमाने पर सार्वजनिक परिवहन के अन्य तरीकों तक बढ़ाया जा सकता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 PM IST