Vaishno Devi Trains: कटरा से दिल्ली जाने वाली Vande Bharat को लेकर आई बड़ी अपडेट, अब इन स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज
Vaishno Devi Vande Bharat Trains: माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली के बीच एक और नई वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है, जो कि कठुआ और उधमपुर पर भी रूकेगी.
Vaishno Devi Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एक साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेन और देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें अयोध्या से नई दिल्ली के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाना है. इसके अलावा एक ट्रेन वैष्णो देवी से नई दिल्ली के बीच भी वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाना है. इस ट्रेन से वैष्णो देवी तक जाने वाले लोगों को बहुत आराम होने वाला है. ये ट्रेन उधमपुर और कठुआ भी होते हुए जाएगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दी.
केंद्रीय मंत्री ने X पर किया एलान
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "उधमपुर और कठुआ के लिए राहत भरी खबर. 2019 में कटरा और दिल्ली से पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का ऑपरेशन शुरू होने के बाद से ही कठुआ और उधमपुर में भी इसके ठहराव की लगातार मांग हो रही थी. हमारे अनुरोध का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद."
Heartening news for #Udhampur and #Kathua. Ever since the first #VandeBharat train started operating from #Katra and Delhi in 2019, there had been a consistent demand for its stoppage in Kathua and Udhampur as well. Thanks PM Sh @NarendraModi for
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 24, 2023
1/2 pic.twitter.com/cS9qSTz6kS
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से कटरा से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली नई वंदे भारत का स्टॉपेज उधमपुर और कठुआ में भी होगा. यह न केवल एक बड़ी राहत के रूप में आएगा बल्कि यात्रा में आसानी, व्यापार में आसानी और समग्र रूप से जीवनयापन में आसानी प्रदान करेगा.
वैष्णो देवी जाती है एक और वंदे भारत ट्रेन
आपको बता दें कि नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक वंदे भारत ट्रेन पहले से चल रही है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन (सिर्फ मंगलवार को छोड़कर) चलती है. ये ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से निकलकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं वापसी में ये ट्रेन वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3 बजे तक कटरा से निकलकर रात 11 बजे नई दिल्ली वापस आती है.
30 दिसंबर को चलेंगी ये नई वंदे भारत ट्रेन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से इन शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
- अयोध्या - आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- वैष्णो - देवी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- कोयंबतूर - बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- जालना - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
01:23 PM IST