महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! नहीं होगी हर बार मिलेगी कंफर्म बर्थ, 1100 से ज्यादा ट्रेनों का किया इंतजाम
Maharashtra Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र जाने वाले 22 से अधिक ट्रेनों के 1100 से अधिक चक्कर को बढ़ाने का एलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Maharashtra Special Trains: फेस्टिव सीजन और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में कंफर्म सीट पाने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है. हालांकि, महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स को अगले कुछ दिन तक हर बुकिंग पर आसानी से कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने की उम्मीद है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए 22 ट्रेनों में 1106 फेरों को चलाने वाली है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
स्पेशल ट्रेनों की 1106 फेरों का विस्तार
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर वीकली स्पेशल
ट्रेन नं. 01435 सोलापुर-एलटीटी स्पेशल को दिनांक 26.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 02.01.2024 से 26.03.2024 (13 सर्विस) बढ़ाया गया है
ट्रेन नं. 01436 एलटीटी-सोलापुर स्पेशल को दिनांक 27.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 03.01.2024 से 27.03.2024 (13 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
सोलापुर-तिरुपति वीकली स्पेशल
ट्रेन नं. 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल को दिनांक 28.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 04.01.2024 से 28.03.2024 (13 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01438 तिरूपति-सोलापुर स्पेशल को दिनांक 28.7.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 05.01.2024 से 29.03.2024 (12 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
पुणे-अमरावती द्वि-वीकली स्पेशल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ट्रेन नं. 01439 पुणे-अमरावती स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 05.01.2024 से 31.03.2024 (26 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01440 अमरावती-पुणे स्पेशल को दिनांक 01.01.2024 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 06.01.2024 से 01.04.2024 (26 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
सोलापुर-दौंड डेली स्पेशल
ट्रेन नं. 01461 सोलापुर-दौंड स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01462 दौंड-सोलापुर स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
सोलापुर-कलबुरगि डेली स्पेशल
ट्रेन नं. 01463 सोलापुर- कलबुरगि स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01464 कलबुरगि-सोलापुर स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
नागपुर-मडगांव द्वि-वीकली स्पेशल
ट्रेन नं. 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल को दिनांक 30.12.2023 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 03.01.2024 से 30.03.2024 (26 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन नं. 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 04.01.2024 से 31.03.2024 (26 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर डेली स्पेशल
ट्रेन नं. 01023 पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल को दिनांक 01.01.2024 तक अधिसूचित किया गया था जिसे अब दिनांक 02.01.2024 से 31.03.2024 (90 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01024 छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर-पुणे स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
बडनेरा-नासिक डेली स्पेशल
ट्रेन नं. 01211 बडनेरा-नासिक स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था . जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है
ट्रेन नं. 01212 नासिक-बडनेरा स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था . जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है
सीएसएमटी-नागपुर द्वि-वीकली स्पेशल
ट्रेन नं. 02139 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल को दिनांक 28.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 15.02.2024 (14 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन नं. 02140 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल को दिनांक 30.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 02.01.2024 से 17.02.2024 तक (14 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
पुणे-नागपुर साप्ताहिक वशेष
ट्रेन नं 02144 नागपुर-पुणे वीकली स्पेशल को दिनांक 28.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 04.01.2024 से 15.02.2023 (7 सर्विस) तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन नं. 02143 पुणे-नागपुर वीकली स्पेशल को दिनांक 17.11.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 05.01.2024 से 16.02.2023 तक (7 सर्विस) बढ़ा दिया गया है.
पुणे-हरंगुल डेली स्पेशल
ट्रेन नं. 01487 पुणे-हरंगुल स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन नं. 01488 हरंगुल-पुणे स्पेशल को दिनांक 31.12.2023 तक अधिसूचित किया गया है, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 से 31.03.2024 (91 सर्विस) तक बढ़ाया गया है.
05:47 PM IST