UP के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस को बनाया निशाना, चलती ट्रेन पर किया पथराव, यात्रियों के बीच हड़कंप
सोमवार रात अराजक तत्वों ने प्रयागराज में चलती ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना से ट्रेन में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. पत्थर लगने से कई यात्री चोटिल हो गए. घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रेन पर पथराव (Prayagraj Train Stone Pelting) का मामला सामने आया है. यहां महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express) को निशाना बनाया गया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी. जैसे ही ट्रेन यमुना ब्रिज के पास पहुंची, अराजक तत्वों ने चलती ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना से ट्रेन में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. पत्थर लगने से कई यात्रियों के चोटिल होने की भी सूचना है. घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की है.
RPF ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन यमुना ब्रिज के करीब पहुंची, उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया. ये पत्थर ट्रेन के कोच के अंदर भी पहुंचे जिससे कई यात्री चोटिल हो गए और ट्रेन में चीख-पुकार मच गई. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और आरपीएफ ने ने मोर्चा संभाला. इसके बाद RPF की सूचना पर मिर्जापुर स्टेशन में ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ. फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रेलवे ने कहा, नहीं आई चोट
हालांकि घटन के बाद रेलवे की तरफ से कहा गया कि महाबोधि एक्सप्रेस मे अनुरक्षण स्टॉफ CT रविकेश यादव द्वारा उक्त गाड़ी के मिर्जापुर स्टेशन प्रवेश करते समय किसी व्यक्ति द्वारा समय 19/21 बजे गार्ड ब्रेक पर साउथ साइड से पत्थर मारने व किसी को कोई चोट नहीं आने की सूचना दी गई. गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के गार्ड मुस्ताक अहमद मोबाइल नंबर 979484 1460 द्वारा कंट्रोल के माध्यम से बताया गया कि साउथ साइड से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया है जो गार्ड ब्रेक पर लगा है किसी को कोई चोट नहीं आई है.
रेल हादसे पर बोले रेल मंत्री
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे प्रशासन सभी राज्य सरकार, DGP's, NIA के साथ लगातार संपर्क में है. रेलवे की सुरक्षा में RPF, राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. रेलवे के सुरक्षा से समझौता नहीं करने दिया जाएगा.
न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
इसके अलावा आज सुबह तड़के 6:26 बजे अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए. इसकी वजह से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई. फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से कराई जा रही है घटना में स्टेशन की जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. मरम्मत का काम जारी है. जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल की जाएगी.
11:15 AM IST