Lucknow Metro को लेकर आई गुड न्यूज! चारबाग से लेकर वसंतकुज तक होगा मेट्रो का विस्तार, बनेंगे 12 नए स्टेशन
Lucknow Metro Phase 1B East-West Corridor: उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के Phase-1B पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो ऑपरेट की जाएगी.
Lucknow Metro Phase 1B East-West Corridor: उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के Phase-1B पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो परिचालित की जाएगी. प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो के Phase-1B पूर्वी-पश्चिमी गलियारे के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखा दी है
चारबाग से वसंतकुज तक मेट्रो का विस्तार
इसके तहत चारबाग से वसंतकुंज तक कुल 11.865 किमी मेट्रो मार्ग पर ट्रेन चलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो के इस चरण को 30 जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है तथा इस पर 5801 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है.
बनेंगे 12 नए मेट्रो स्टेशन
खन्ना ने बताया कि चारबाग से वसंतकुंज तक कुल 12 स्टेशन बनाये जाएंगे, जिनमें पांच ‘एलीवेटेड’ और सात भूमिगत होंगे. उनका कहना था कि इस निर्णय से लखनऊ में आवागमन को और सुगम व सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. मंत्रिपरिषद ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों के गठन अध्यादेश से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खन्ना ने बताया कि काफी समय से नागरिकों की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा इस बात की जरूरत महसूस की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिलों खासतौर पर बाराबंकी, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव में अनियोजित विकास न हो.
दिल्ली-NCR की तर्ज पर होगा विकास
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर यहां नियोजित विकास किया जा सके तथा इस अध्यादेश के तहत सभी प्राधिकरणों के समन्वय और तालमेल से विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. उनका कहना था कि हालांकि किसी प्राधिकरण का कहीं विलय नहीं होगा. सभी का अस्तित्व बरकरार रहेगा.
05:58 PM IST