नवरात्र के लिए रेलवे का स्पेशल प्लान, यहां के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
मैहर में लगने वाले नवरात्रि के मेले को ध्यान में रखते हुए 06 से 19 अप्रैल के बीच एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन मैहर स्टेशन पर रुकेंगी.
रेलवे ने एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया स्टॉपेज (फाइल फोटो)
रेलवे ने एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया स्टॉपेज (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर जोन की ओर से मैहर में लगने वाले नवरात्रि के मेले को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 06 से 19 अप्रैल तक एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. ये सभी रेलगाड़ियां दो मिनट के लिए इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. इन गाड़ियों को दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
इन गाड़ियों को दिया गया है ठहराव
- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11056 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
- 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - छपरा एक्सप्रेस
- 11060 छपरा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
- 12669 चेन्नई - छपरा एक्सप्रेस
- 12670 छपरा - चेन्नई एक्सप्रेस
- 22131 पुणे - मंडुवाडीह एक्सप्रेस
- 22132 मंडुवाडीह - पुणे एक्सप्रेस
- 12670 छपरा - चेन्नई एक्सप्रेस
- 22131 पुणे - मंडुवाडीह एक्सप्रेस
- 22132 मंडुवाडीह - पुणे एक्सप्रेस
- 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस
- 12792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 18205 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस
- 18206 नौतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस
- 11037 पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11038 गोरखपुर - पुणे एक्सप्रेस
ब्यास के लिए विशेष ट्रेन
राधा स्वामी सतसंग में जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 28 मार्च को चेलगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी ब्यास से निजामुद्दीन के लिए 31 मार्च को चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4.50 बजे यह गाड़ी ब्यास पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी ब्यास रेलवे स्टेशन से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4.20 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
सहारनपुर से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन
सहारनपुर से ब्यास के लिए रेलवे ने 29 मार्च को विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है वहीं वापसी में 31 मार्च को ब्यास से सहारनपुर के लिए ये विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी.
04:16 PM IST