हैदराबाद के कचिगुडा स्टेशन पर आपस में टकराई एक्सप्रेस ट्रेन और लोकल, बड़ा हादसा टला
हैदराबाद में कचिगुडा रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. हादसे में 2 लोग घायल हो गए है. रेलवे का कहना है कि जब इन दोनों रेलगाड़ियों की टक्कर हुई तो दोनों ट्रेनों की रफ्तार धीमी थी.
हैदराबाद में हुआ रेल हादसा, बचाव का काम जारी (फाइल फोटो)
हैदराबाद में हुआ रेल हादसा, बचाव का काम जारी (फाइल फोटो)
हैदराबाद में कचिगुडा रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. हादसे में 2 लोग घायल हो गए है. रेलवे का कहना है कि जब इन दोनों रेलगाड़ियों की टक्कर हुई तो दोनों ट्रेनों की रफ्तार धीमी थी. मौके पर रेस्कयू ऑपरेशन जारी है.
इन दोनों ट्रेनों में हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर एमएमटीएस (लोकल ट्रेन) और कोंगू एक्सप्रेस के बीच हुई. दोनों ट्रेनों के बीच इंटरसेक्शन पर टक्कर हो गई.
साउथ सेंट्रल रेलवे के CPRO ने बताया, एमएमटीएस प्लेट्फॉर्म नंबर 2 पर थी और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी जबकि कोंगू एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ रही थी. इंटरसेक्शन में दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई.
इंटरसेक्शन पर हुई टक्कर
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 नम्बर प्लेटफार्म से लोकल निकल रही थी. वहीं 4 नं प्लेटफॉर्म पर kongu express आ रही थी. इन दोनों ट्रेनों में इंटरसेक्शन पर टक्कर हो गई.
TAGS:
Reported By:
प्रसाद भोसेकर
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 11, 2019
01:47 PM IST
01:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़