बुलेट ट्रेन के स्टेशन बनाने में मदद करेंगे इस देश के एक्सपर्ट, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम काफी तेजी से चल रहा है. वहीं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जनवरी से इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किए जाने शुरू कर दिया जाएंगे.
बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशनों को विकसित करनें में मदद करेंगे जापान के एक्सपर्ट (फाइल फोटो)
बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशनों को विकसित करनें में मदद करेंगे जापान के एक्सपर्ट (फाइल फोटो)
भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम काफी तेजी से चल रहा है. वहीं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जनवरी से इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किए जाने शुरू कर दिया जाएंगे. वहीं बुलेट ट्रेन के 12 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने में भारतीय आर्किटेक्टों की मदद जापान के विशेषज्ञ करेंगे. मुम्बई मेट्रोपॉलिटेंट रीजल डेवलपमेंट एथारिटी और गुजरात अरबन डेवलपमेंट एंड मुंसिपल कमिश्नर की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बुलेट ट्रेनों के स्टेशन का आर्किटेक्चर तैयार करने और आसपास के क्षेत्र के विकास में जापान के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी.
बुलेट ट्रेन के स्टेशनों की होगी बेहतर कलेक्टिविटी
बुलेट ट्रेन को मेट्रो, बस व अन्य परिवहन के साधनों से भी जोड़ा जाएगा. गुजरात से मुम्बई के बीच बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन बनने हैं ये स्टेशन बांद्रा कुर्ला कांम्पलेक्स, ठाणे, वीरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वरोदरा, आनंद, साबरमती और अहमदाबाद हैं.
रेलवे कॉमर्शियल हब विकसित करेगा
रेलवे इन रेलवे स्टेशनों के आसपास कॉमर्शियल हब विकसित करने पर काम कर रहा है. साथ ही इन स्टेशनों को परिवहन के साधनों से बेहतर तरीके से जोड़ने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. जापान को शहरों में बेहतर तरीके से बुलेट ट्रेन के परिचालन का अनुभव है. ऐसे में इन स्टेशनों को विकसित करने में जापान के लोगों की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बनाए जाएंगे बड़े हाउसिंग कॉम्पलेक्स
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के करीब ही बड़े हाउसिंग कॉम्पलेक्स विकसित किए जा सकते हैं. वहीं स्टेशनों की टर्मिनल बिल्डिंगों में काफी कॉमर्शियल स्पेस होगा. स्टेशनों पर यात्रियों को विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्र, खाने - पीने के बढिया केंद्र, मॉल, पार्किंग स्पेस आदि देखने को मिल सकते हैं. बुलेट ट्रेन का पूरा रूट 508 किलोमीटर का होगा. यहां रेलगाड़ी की गति लगभग 350 किलोमीटर के करीब रहने की संभावना है.
03:36 PM IST