IRCTC Tour Package : तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए शानदार ऑफर, मात्र 6,355 रुपए में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
अगर आप तिरुपति बाला जी के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. यहां जानिए इस पैकेज के जरिए आपको कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.
तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए शानदार ऑफर, मात्र 6,355 रुपए में इन जगहों को करें एक्सप्लोर (Zee News)
तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए शानदार ऑफर, मात्र 6,355 रुपए में इन जगहों को करें एक्सप्लोर (Zee News)
तिरुपति बाला जी की देशभर में काफी मान्यता है. तिरुपति बाला जी में भगवान विष्णु वेंकटेश्वर स्वामी के रूप में विराजमान हैं. पूरे साल देशभर से बाला जी के तमाम भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आपकी भी यहां जाने की इच्छा है, तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Tirumala Balajidarshanam Ex Nanded (SHR101). इस पैकेज के की शुरुआत मात्र 6,355 रुपए से की गई है. अगर आप इंडियन रेलवे के इस बेहतरीन पैकेज को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं, तो यहां जानिए इसकी डिटेल्स.
ये सुविधाएं मिलेंगी
तिरुपति बाला जी जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर के महीने में माना जाता है. IRCTC के इस Package में भी डेट ऑफ जर्नी 6 अक्टूबर 2022 है. 3 रात/4 दिन के इस पैकेज में आपको ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कराया जाएगा. बोर्डिंग पूर्णा, नांदेड़, धर्माबाद, निजामाबाद, कमारेड्डी, महबूबनगर, गढ़वाल और कुर्नूल से होगी. इसमें होटल में रुकने के लिए एसी रूम, शेयरिंग में एसी व्हीकल की सुविधा, दर्शन के लिए स्पेशल एंट्री, दो ब्रेकफास्ट, एक लंच और एक डिनर, टूर गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस और सारे टैक्स वगैरह को शामिल किया गया है.
कहां-कहां घुमाया जाएगा
TRENDING NOW
पहले दिन पूर्णा स्टेशन से ट्रेन नंबर 12766 रवाना होगी और ओवरनाइट जर्नी करनी होगी. अगले दिन सुबह 06:25 पर ट्रेन तिरुपति पहुंचेगी. इसके बाद आपको स्टेशन से होटल पहुंचाया जाएगा. फ्रेश होने और ब्रेकफास्ट के बाद तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए स्पेशल एंट्री कराई जाएगी. अगर समय बचा तो कनिपकम मंदिर और तिरुचानूर मंदिर भी ले जाया जाएगा. इसके बाद होटल में वापसी होगी. वहां आपको डिनर मिलेगा और रात में स्टे करना होगा. तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद चेकआउट करना होगा. इसके बाद आपको श्रीकालाष्टी मंदिर ले जाया जाएगा. इसके बाद वापस आपको होटल में लंच कराया जाएगा. फिर आपको रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप कर दिया जाएगा. 15:40 पर ट्रेन नंबर 12765 रवाना होगी. ओवरनाइट जर्नी के बाद अगले दिन 09:30 पर आप पूर्णा पहुंच जाएंगे.
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के स्टैंडर्ड क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 7,555 रुपए खर्च करने होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए 6,500 रुपए और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 6,355 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए चाइल्ड विद बेड का किराया 6,070 रुपए और चाइल्ड विद्आउट बेड का किराया 5,695 रुपए देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
.
05:08 PM IST