IRCTC लेकर आया है नेपाल घूमने का खास मौका, कम लागत वाले इस पैकेज में मिलेंगे शानदार ऑफर्स
IRCTC Tour Package: नेपाल घूमने की है प्लानिंग, तो IRCTC का यह पैकेज आएगा बड़े काम. यहां जानिए सभी डीटेल्स.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Tour Package: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ऐसे में अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही खूबसूरत प्लान लेकर आया है, जिसमें आप कम बजट में नेपाल की सैर कर सकते हैं.
इन जगहों की होगी सैर
आईआरसीटीसी के इस डिवाइन नेपाल टूर (Divine Nepal with Muktinath) में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस दौरान आप नेपाल के काठमांडू, मुक्तिनाथ और पोखरा की सैर कर पाएंगे. इन जगहों पर सैलानियों को स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर, मुक्तिनाथ मंदिर, बिंद्याबासिनी मंदिर, सेती गंडकी नदी, देवी का झरना, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, बरही मंदिर, सारंगकोट हिलटॉप, बौद्धनाथ मंदिर आदि जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.
Experience a mystical & exuberant journey with IRCTC's Tourism air tour package of 6D/5N starting at ₹ 53,570/- pp*. For more details, visit https://t.co/OhFO5PAykP @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 3, 2022
कितना होगा किराया
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 53,570 रुपये देना होगा. आपकी यात्रा 23 जून 2022 से शुरू होगी. इसके अलावा कुछ और भी विकल्प है, जिसे सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
मिलेगी ये सुविधाएं
डिवाइन नेपाल (Divine Nepal with Muktinath) टूर के दौरान सैलानियों नेपाल एयरलाइंस के इकोनॉमी क्लास में सफर करना होगा. इसके साथ ही उनके 5 रात होटल में रूकने की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें ब्रेकफॉस्ट और डीनर भी शामिल होगा. यात्रा के दौरान आपका ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगा और एक इंग्लिश स्पीकिंग टूर गाइड की सुविधा दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे कराएं बुकिंग
अगर आपको भी नेपाल घूमने (Nepal Tour Package) की इच्छा है तो आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Divine Nepal with Muktinath पैकेज के लिए बुकिंग करा सकता है. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के रीजनल और जोनल ऑफिस से भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
02:53 PM IST