रेलवे का ये उपक्रम लाया शिरडी घूमने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें बुकिंग
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है.
भारतीय रेलवे के इस उपक्रम ने लांच किया शिरडी के लिए बेहतरीन पैकेज (फाइल फाेटो)
भारतीय रेलवे के इस उपक्रम ने लांच किया शिरडी के लिए बेहतरीन पैकेज (फाइल फाेटो)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में शनि सिंगनापुर, एलोरा की गुफाएं और घ्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे. यह 05 रात और 06 दिन का पैकेज है. इस पैकेज में गोवा का टूर भी शामिल किया गया है. इस पैकेज के तहत 22 नवम्बर से 05 दिसम्बर के बीच यात्रा करायी जाएगी. यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी.
ये हैं इस पैकेज के फीचर
इस पैकेज 34880 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पैकेज में पहले फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई फिर मुंबई से गोवा व इसके बाद गोवा से दिल्ली ले जाया जाएगा. रास्ते में सभी जगहों पर 3 स्टार होटलों में रुकने की व्यवस्था की गई है. स्थानीय तौर पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए एसी बसों का इंतजाम किया गया है. पर्यटकों को होटल में ही नाश्ता व डिनर कराया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों का बीमा होगा. इसी कीमत में सभी टैक्स व अन्य शुल्क भी शामिल हैं. इस टूर में अधिकतम 30 लोगों के समूह को ले जाया जाएगा.
यहां से हो सकती है इस टूर की बुकिंग
इस टूर पैकेज में रुचि रखने वाले व्यक्ति देश में कहीं से भी आईआरसीटीसी के कार्यालय में जा कर बुकिंग करा सकते हैं. www.irctctourism.com साइट पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी.
TRENDING NOW
इस टूर पैकेज के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक इन नम्बरों पर करें संपर्क
9717640979
9717645810
9717641764
9717648888
10:17 AM IST