IRCTC ने बैद्यनाथ धाम, गंगासागर दर्शन के लिए लॉन्च किया ये टूर पैकेज, बेहद कम है किराया
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने पुरी से गंगासागर तक यात्रा कराने के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को बैद्यनाथ धाम (Baidyanath), गंगासागर (Gangasagar), पुरी (Puri), कोणार्क (Konark) और गया (Gaya) ले जाया जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने पुरी से गंगासागर तक यात्रा कराने के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को बैद्यनाथ धाम (Baidyanath), गंगासागर (Gangasagar), पुरी (Puri), कोणार्क (Konark) और गया (Gaya) ले जाया जाएगा.
PURI - GANGASAGAR टूर पैकेज लांच किया
IRCTC की ओर से लांच किया गया ये पैकेज भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) के तहत चलाया जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम PURI - GANGASAGAR YATRA(NZBD261A) रखा गया है.
इन जगहों से की जा सकेगी बोर्डिंग
इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन में बोर्डिंग, जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), रिवाड़ी (Rewari), दिल्ली सफदरजंग (Delhi Safdarjang), गाजियाबाद (Ghaziabad ), मुरादाबाद (Moradabad), बरेली (Bareilly), लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) से की जा सकेगी. ये ट्रेन दो फरवरी को जयपुर (Jaipur) से शाम 06 बजे चलाई जाएगी.
ये होगा इस पैकेज का किराया
इस ट्रेन में एक यात्री के लिए किराया 9,450 रुपये देना होगा. वहीं इस ट्रेन में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी दिया जाएगा. ध्यान रहे इस ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. वहीं रास्ते में रुकने के लिए नॉन एसी डॉरमेट्री या हॉल का इंतजाम किया जाएगा. जहां धर्मशाला उपलब्ध होगी वहां धर्मशाला का इंतजाम किया जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- रास्ते में साइट सीन के लिए यात्रियों को नॉन एसी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा.
- वहीं यात्रियों को लंच और डिनर के समय पीने के लिए एक ग्लास पैकेड पानी दिया जाएगा.
- ट्रेन में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहेंगे.
- धर्मशाला या हॉल में बिस्तर जमीन पर ही लगाया जाएगा.
- ध्यान रहे अगर रास्ते में आप कोई ऐसी सुविधा चाहते हैं जो पैकेज में नहीं है तो उसके लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे. इसमें लांड्री, गाइड जैसी सुविधाएं हैं.
- अगर किसी यात्री को रास्ते में कोई दवा लेनी है तो उसके लिए भी उसे खुद ही पैसे देने होंगे.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Thu, Jan 30, 2020
10:38 AM IST
10:38 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़