IRCTC के साथ करें कूर्ग और मैसूर की सैर, किफायती पैकेज में मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
IRCTC Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए IRCTC लेकर आया है एक शानदार ट्रैवल पैकेज.
IRCTC Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए शानदार ट्रैवल ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आप भारत के दक्षिण में स्थित खूबसूरत राज्य कर्नाटक की सैर कर सकते हैं.
इन जगहों की होगी सैर
IRCTC ने पर्यटकों को कर्नाटक के खूबसूरत जगहों की सैर कराने के लिए ज्वैल्स ऑफ कर्नाटक (Jewels of Karnataka) पैकेज को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में लोगों को कूर्ग के कावेरी निसारगधाम, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा की सीट, तालाकावेरी, भागमंडल और मैसूर के महाराजा पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च, श्रीरंगपटना, चामुंडी हिल्स, वृंदावन गार्डन का सैर करने का मौका मिलेगा.
Magnificent hills, waterfalls, hilly terrains makes the place worth a visit. Explore with IRCTC Air tour package for 5D/4N starts from ₹20825/- pp*. For booking details, visit https://t.co/rEQl6KJ0Qg @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 21, 2022
कितना लगेगा शुल्क
TRENDING NOW
सैलानियों के लिए ज्वैल्स ऑफ कर्नाटक (Jewels of Karnataka) पैकेज की शुरुआती कीमत 20,825 रुपये है. इसके अलावा अलग-अलग टैरिफ पैकेज भी उपलब्ध हैं. जिसमें अधिकतम शुल्क 26,800 रुपये है.
पैकेज में क्या है शामिल
IRCTC के ज्वैल्स ऑफ कर्नाटक (Jewels of Karnataka) पैकेज में सैलानियों को राउंड ट्रीप फ्लाइट कूर्ग और मैसूर में दो-दो रात का होटल अकोमडेशन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें चार ब्रेकफास्ट और चार डीनर मिलेगा. सैलानियों को लंच के लिए खुद से खर्च करना होगा और मंदिर के साथ ही साइट सीन में होने वाले खर्च भी खुद वहन करने होंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे कराएं बुकिंग
अगर आप खूबसूरत कर्नाटक की सैर करना चाहते हैं, तो इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
कूर्ग और मैसूर घुमाने वाले इस Jewels of Karnataka पैकेज की बुकिंग अगर आप कैंसिल कराना चाहते हैं, तो रेलवे (Indian Railways) आपसे कुछ चार्ज लेता है. ट्रैवल डेट से 21 दिन पहले बुकिंग कराने पर आपको 30 फीसदी प्रति पैसेंजर चार्ज देना होगा. 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी टिकट चार्ज, 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगल आप 8 दिन से कम अवधि में बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
08:28 PM IST