IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग के टिप्स, सबसे पहले बुक होगा आपका रेलवे टिकट
भारतीय रेल (Indian Railways) के व्यस्त रूट पर रेलवे टिकट पाना आसान नहीं है और ज्यादातर लोगों की उम्मीद तत्काल कोटे के टिकट (Tatkal ticket) पर टिकी होती है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं. चूंकि तत्काल टिकट सीमित संख्या में होते हैं और उनकी मांग बहुत अधिक होती है, इसलिए इन टिकट की सफलतापूर्वक बुकिंग आसान नहीं है. लेकिन कुछ ट्रिक अपनाकर आप IRCTC पर आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं. आइए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में जानें-
तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है (फोटो- रायटर्स).
तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है (फोटो- रायटर्स).