IRCTC का शानदार पैकेज, मात्र 9680 रुपए में करें ऊटी की सैर, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
इस पैकेज के अंतर्गत आपको 4 रात और 5 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज मात्र 9680 रुपए से शुरू है. यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी तमाम बातें.
IRCTC का शानदार पैकेज, मात्र 9680 रुपए में करें ऊटी की सैर, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं (Zee News)
IRCTC का शानदार पैकेज, मात्र 9680 रुपए में करें ऊटी की सैर, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं (Zee News)
IRCTC समय-समय पर घूमने के लिए शानदार पैकेज निकालता रहता है. इस बार ये आपके लिए ऊटी घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. पैकेज का नाम है Chennai-Ooty-Mudumalai-Chennai (SMR007). इस पैकेज के अंतर्गत आपको 4 रात और 5 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज मात्र 9680 रुपए से शुरू है. अगर आप भी ऊटी घूमने की चाह रखते हैं, तो यहां जानिए इस पैकेज की खासियत के बारे में.
ऐसी होगी पांच दिन की ट्रिप
पहला दिन- चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12,671 नीलगिरी एक्सप्रेस रात 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी.
दूसरा दिन- टूरिस्ट अगले दिन सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन पहुंचेगे. जहां से सड़क के रास्ते उन्हें ऊटी पहुंचाया जाएगा. होटल में चेक इन करने के बाद फ्रेश होंगे और ब्रेकफास्ट के बाद उन्हें डोडाबेट्टा पीक और टी म्यूजियम ले जाया जाएगा. बाद में ऊटी शहर की सैर करेंगे. इसके बाद ऊटी लेक और बोटेनिकल गार्डन भी घूमेंगे. फिर रातभर होटल में स्टे करेंगे.
TRENDING NOW
तीसरा दिन- टूरिस्ट को ऐसी जगह ले जाया जाएगा जहां फिल्मों की शूटिंग होती है जैसे पिकारा फॉल और लेक. वहां से उन्हें मदुमलई वाइल्डलाइफ सेंचुरी ले जाया जाएगा. वहां टूरिस्ट एलीफेंट कैंप और जंगल राइड करेंगे, इसके बाद वापस ऊटी लौटकर होटल में डिनर करेंगे और रात भर स्टे करेंगे.
चौथा दिन- टूरिस्ट खुद से ऊटी एक्सप्लोर करेंगे. इसके बाद ट्रेन से कुन्नूर के लिए प्रस्थान करेंगे. रेलवे स्टेशन से उन्हें सिम्स पार्क, लैम्ब्ज रॉक, डॉलफिन नोज ले जाया जाएगा. बाद में वहां से सड़क मार्ग से मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन पहुंचेगे. ट्रेन नंबर 12,672 नीलगिरी एक्सप्रेस रात 9 बजकर 18 मिनट पर रवाना होंगे.
पांचवा दिन- टूरिस्ट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेंगे.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
इस बीच यात्रियों को थर्ड एसी क्लास में यात्रा करने के लिए टिकट मिलेगा. ऊटी में दो रातों के लिए नॉन एसी एकॉमडेशन मिलेगा. घूमने के लिए नॉन एसी व्हीकल की सुविधा होगी. जीएसटी, टोल, पार्किंग और ट्रैवल इंश्योरेंस भी इसमें शामिल होगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
05:47 PM IST