IRCTC बेहद सस्ते में करवा रहा दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर, पैकेज सिर्फ 15700 रुपए से शुरू, जानें डीटेल्स
अगर आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत मात्र 15700 रुपए में की गई है.
IRCTC बेहद सस्ते में करवा रहा दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर, पैकेज सिर्फ 15700 रुपए से शुरू (Zee News)
IRCTC बेहद सस्ते में करवा रहा दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर, पैकेज सिर्फ 15700 रुपए से शुरू (Zee News)
दक्षिण भारत की खूबसूरती के बारे में आपने काफी सुना होगा. इसके अलावा वहां के भव्य मंदिर की भी काफी मान्यता है. अगर आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं और वहां के खूबसूरत मंदिरों को देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत मात्र 15700 रुपए में की गई है. पैकेज का नाम है DAKSHIN BHARAT YATRA (SCZSD04). अगर आप इस पैकेज को खरीदने में रुचि रखते हैं, तो यहां जानिए इसकी डीटेल्स.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 7 रातों और 8 दिन का है. इस पैकेज में आपको कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति, त्रिवेन्द्रम और वेल्लोर आदि जगहों की सैर करने को मिलेगी. इस बीच आपको वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर के अलावा तमाम जगहों पर घुमाया जाएगा. यात्रा 20 नवंबर 2022 से शुरू होगी. ट्रेन ब्रजराजनगर ओडिशा से रवाना होगी.
पैकेज में शामिल होंगी ये चीजें
पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा के टिकट के अलावा, होटल में रुकने की व्यवस्था, सुबह की चाय, कॉफी, नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर, हर दिन एक लीटर पानी दिया जाएगा. इसके अलावा घूमने के लिए नॉन एसी वाहन की व्यवस्था रहेगी और ट्रैवल इंश्योरेंस इसमें शामिल होगा.
पैकेज की शुरुआत
TRENDING NOW
इस पैकेज में ट्रेन से यात्रा के लिए आपको दो विकल्प दिए जाएंगे. स्टैंडर्ड क्लास का विकल्प चुनने पर आपको स्लीपर कोच में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, वहीं कंफर्ट कैटेगरी का चुनाव करने पर आपको एसी थ्री टियर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने पर पैकेज के लिए आपको 15700 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं कंफर्ट क्लास का चुनाव करने पर 19125 रुपए प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.
11:57 AM IST