IRCTC दे रहा अंडमान घूमने का मौका, 5 रात 6 दिन वाले इस पैकेज में मिलेंगे शानदार ऑफर्स, इन जगहों की होगी सैर
IRCTC Andaman Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने पैसेंजर्स के लिए अंडमान और निकोबार टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या है खास.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC Andaman Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि IRCTC अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सारे टूर और ट्रेवल के पैकेज लेकर आता है. ऐसे ही IRCTC ने सैलानियों के लिए अंडमान और निकोबार घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (Mesmerizing Andaman with Kolkata) को लॉन्च किया है. Andaman and Nicobar के टूर वाला यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. ऐसे में अगर आप भी जल्द ही घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आजि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस पैकेज में और क्या है खास.
कितना है किराया
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार की सैर कराने वाले इस टूर पैकेज के लिए सैलानियों को 53,295 रुपये देना होगा. हालांकि अलग-अलग टैरिफ के लिए यह अलग हो सकता है.
कब शुरू होगी टूर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसेंजर्स के लिए यह अंडमान और निकोबार टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगी. इसके लिए 23 सितंबर और 7 अक्टूबर को दो अलग सर्विस होगी.
A picturesque view, exotic birds & flowers, enjoy all on a trip to amazing Andaman with IRCTC Air tour package of 6D/5N starts at ₹53,295/- pp*. Book now on https://t.co/c1NhOdnQwC@Amritmahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 18, 2022
कैसे कराएं बुकिंग
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस टूर की जानकारी दी. IRCTC ने अपने ट्वीट में Mesmerizing Andaman with Kolkata टूर से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि अगर सैलानी इस पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो उन्हें IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप अपने रीजनल IRCTC ऑफिस भी विजिट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Mesmerizing Andaman with Kolkata पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों को ध्यान में रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.
09:55 PM IST