कोरोना से लड़ाई के लिए रेलवे की कोच फैक्ट्री ने बनाया वेंटिलेटर,कीमत इतनी कम की रह जाएंगे हैरान
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) covid 19 के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है. गौरतलब है कि इस वायरस के संक्रमण के बाद हालात बिगड़ने पर मरीज को वेंटिलेटर पर रखना होता है.
रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया बेहद सस्ता वेंटिलेटर (फाइल फाेटो)
रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया बेहद सस्ता वेंटिलेटर (फाइल फाेटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) covid 19 के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है. गौरतलब है कि इस वायरस के संक्रमण के बाद हालात बिगड़ने पर मरीज को वेंटिलेटर पर रखना होता है. इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने एक वेंटिलेटर बनाया है. इस वेंटिलेटर का नाम जीवन रखा गया है. इस वेंटिलेटर को पूरी तरह से मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. इस वेंटिलेटर की कीमत इतनी कम है कि आने वाले दिनों में ये कोरोना के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है.
मात्र इतनी है कीमत
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री की ओर से बनाए गए वेंटिलेटर जीवन की लागत मात्र 10 हजार रुपये है. इस सस्ते वेंटिलेटर 'जीवन को को The Indian Council of Medical Research(ICMR) से इसे मंजूरी मिलने का इंतजार है. इसके बाद इसका देश भर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
देश में वेंटिलेटर की भारी कमी
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के बीच एक रेलवे की कोच फैक्ट्री की ओर से तैयार किया गया ऐसा सस्ता वेंटिलेटर हजारों लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित हो सकता है. ब्रूकिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में जीवनरक्षक वेंटिलेटर की भारी कमी है. अभी देश में उपलब्ध वेंटिलेटर की अधिकतम संख्या 57 हजार है. हालांकि यदि संक्रमण फैलता रहा तो खराब स्थिति में देश में 15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की जरूरत पड़ सकती है. अभी उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत पांच लाख रुपये से 15 लाख रुपये है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रोज बनाए जा सकते हैं सौ वेंटिलेटर
रेलवे के डिब्बा कारखाने (आरसीएफ) के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता के मुताबिक आईसीएमआर की मंजूरी मिलने के बाद फैक्ट्री में रोज 100 वेंटिलेटर बनाने के संसाधन मौजूद हैं. गुप्ता ने कहा कि इसे आरसीएफ की टीम ने तैयार किया है. इसमें मरीज के सांस को चलाने के लिये एक वॉल्व लगाया गया है. जरूरत के हिसाब से इसके आकार में बदलाव किया जा सकता है. यह बिना आवाज किये चलता है. उन्होंने कहा, ''हमने आज कुछ अंतिम परीक्षण किये और अब हमारे पास पूरी तरह से चलने लायक आपातकालीन वेंटिलेटर है, जिसकी लागत बाजार में उपलब्ध सामान्य वेंटिलेटर की तुलना में एक तिहाई है. यदि हम इसमें कुछ इंडिकेटर भी लगायें तब भी इसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी.
04:48 PM IST