रेलवे ने जबलपुर से अटारी के लिए विशेष ट्रेन चलाई, जानिए क्या है इसका रूट
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से अटारी के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह रेलगाड़ी 06 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 तक चलाई जाएगी.
भारतीय रेलवे ने जबलपुर से अटारी के लिए विशेष ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने जबलपुर से अटारी के लिए विशेष ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से अटारी के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह रेलगाड़ी 06 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 तक चलाई जाएगी.
कुल 22 फेरे लगाएगी ये ट्रेन
इस विशेष ट्रेन को 06 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक हर मंगलवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 08 बजे चलाया जाएगा. यह ट्रेन रात 11.45 बजे अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी कुल 22 फेरे लगाएगी.
वापसी में यह होगा शिड्यूल
वापसी में यह ट्रेन 07 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 के बीच हर बुधवार को अटारी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे चलेगी. यह रेलगाड़ी अगले दिन शाम 5.20 बजे बजे जबलपुर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह विशेष ट्रेन कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 3AC और 2AC का एक डिब्बा होगा, स्लीपर क्लास के 08 डिब्बे और जनरल क्लास के 04 डिब्बे होंगे.
05:56 PM IST