Railway ने ब्यास के लिए चलाईं दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है शेड्यूल
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने हज़रत निजामुद्दीन से ब्यास के बीच एक अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सहारनपुर से ब्यास के बीच भी एक अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
रेलवे ब्यास रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा (फाइल फोटो)
रेलवे ब्यास रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा (फाइल फोटो)
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने हज़रत निजामुद्दीन से ब्यास के बीच एक अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सहारनपुर से ब्यास के बीच भी एक अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
हज़रत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए स्पेशल ट्रेन
04011 हज़रत निजामुद्दीन-ब्यास अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन 29.08.2019 को शाम 07.50 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलेगी. अगले दिन सुबह 04.50 बजे ये ट्रेन ब्यास पहुंचेगी. वापसी में ब्यास-हज़रत निजामुद्दीन अनरिजर्वड स्पेशल 01.09.2019 को ब्यास स्टेशन से शाम 07.50 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 04.20 बजे यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 जनरल क्लास के डिब्बे होंगे. रास्ते में ये ट्रेन नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सहारनपुर से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन
04917 सहारनपुर से ब्यास के बीच चलने वाली अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन 30.08.2019 को सहारनपुर से रात 08.50 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 03.00 बजे ये ट्रेन ब्यास पहुंचेगी. वापसी में 04918 ब्यास-सहारनपुर अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन 01.09.2019 को ब्यास से शाम 04.30 बजे चलाया जाएगा. उसी दिन रात 11. 00 बजे ये ट्रेन सहारनपुर पहुंचेगी. अठारह जनरल क्लास कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर रुकेगी.
10:02 AM IST