U.P और बिहार हो कर जाने वाली ये ट्रेनें प्रभावित, अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें
जबलपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर नान इन्टरलॉकिंग तथा रिमाडलिंग का काम किया जाना है. रेलवे की ओर से ये काम शुरू किए जाने से बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.
रेलवे ने शुरू किया नॉन इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे ने शुरू किया नॉन इंटरलॉकिंग का काम, कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
जबलपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर नान इन्टरलॉकिंग तथा रिमाडलिंग का काम किया जाना है. रेलवे की ओर से ये काम शुरू किए जाने से बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 03 अगस्त,2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली ट्रेन संख्या 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 04 अगस्त,2019 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 31 जुलाई और 01 अगस्त,2019 को 75115/75117 गाजीपुर सिटी-प्रयागघाट-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 31 जुलाई,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी की बजाए बदले हुए मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लाक हट के-वाराणसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 31 जुलाई,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने तय रूट इलाहाबाद-प्रयाग-जफराबाद के स्थान पर मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लाक हट के-वाराणसी-जाफराबाद के रूट से चलाई जायेगी.
- 09,16 एवं 23 अगस्त,2019 को दरभंगा से चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 10, 17 एवं 24 अगस्त,2019 को गोरखपुर से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 08, 15 एवं 22 अगस्त,2019 को पुणे से चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने तय रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रूट से चलाई जायेगी.
- 10, 17 एवं 24 अगस्त,2019 को रक्सौल से चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 10, 17 एवं 24 अगस्त,2019 को वलसाड़ से चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने तय रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रूट से चलाई जायेगी.
- 07, 14 एवं 21 अगस्त,2019 को पुणे से चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस अपने तय रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रूट से चलाई जायेगी.
- 07, 14 एवं 21 अगस्त,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस अपने तय रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रूट से चलाई जायेगी.
- 07, 14 एवं 21 अगस्त,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने तय रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर के स्थान पर इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रूट से चलाई जायेगी.
- 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त,2019 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 05, 12, 19 एवं 26 अगस्त,2019 को पुणे से चलने वाली 22131 पुणे-मंडुवाडीह एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
- 07, 14 एवं 21 अगस्त,2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस अपने तय रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की बजाए परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रूट से चलाई जायेगी.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Jul 31, 2019
03:11 PM IST
03:11 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़