होली के बाद वापस काम पर लौट रहे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान.. यहां देखें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग्स
Indian Railways: परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के बाद अब नौकरीपेशा लोग वापस अपनी नौकरी के लिए वापस शहर लौट रहे हैं. जिन लोगों ने वापस लौटने के लिए पहले से टिकट बुक करा रखी थी, उन्हें तो वापस लौटने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है. लेकिन जिन लोगों ने पहले से वापसी की टिकट बुक नहीं की थी, उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही.
होली के बाद वापस काम पर लौट रहे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान.. यहां देखें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग्स (Konkan Railways)
होली के बाद वापस काम पर लौट रहे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान.. यहां देखें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग्स (Konkan Railways)
Indian Railways: परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के बाद अब नौकरीपेशा लोग वापस अपनी नौकरी के लिए वापस शहर लौट रहे हैं. जिन लोगों ने वापस लौटने के लिए पहले से टिकट बुक करा रखी थी, उन्हें तो वापस लौटने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है. लेकिन जिन लोगों ने पहले से वापसी की टिकट बुक नहीं की थी, उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही. हालांकि, भारतीय रेल ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 2 और वन-वे स्पेशल ट्रेन का चलाने का ऐलान किया है. ये स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार से कामाख्या और चंडीगढ़ से कामाख्या तक चलाई जाएगी. रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04076, आनंद विहार-कामाख्या वन-वे स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 10 मार्च को रात 22.50 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 12.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 15.20 बजे पाटलिपुत्र, 18.25 बजे बरौनी, 22.25 बजे कटिहार रुकते हुए रविवार को शाम 17.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 21 और थर्ड एसी क्लास का 1 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
चंडीगढ़-कामाख्या स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04546, चंडीगढ़-कामाख्या वन-वे स्पेशल ट्रेन शनिवार, 11 मार्च को शाम 18.55 बजे चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी और रविवार को 12.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 15.20 बजे पाटलिपुत्र, 18.25 बजे बरौनी, 22.25 बजे कटिहार रुकते हुए सोमवार को शाम 17.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 15, जनरल क्लास के 2 और थर्ड एसी क्लास के 1 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये दोनों वन-वे स्पेशल ट्रेनें कानपुर और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी. इन स्पेशल ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी जाकर ट्रेनों की सारी डीटेल्स हासिल कर सकते हैं.
01:31 PM IST