Indian Railways: स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिली सीट, इन रूट पर यात्रियों के लिए अब एक्स्ट्रा गाड़ियां चलाएगा रेलवे, पढ़ें डिटेल्स
Indian Railways Festival Special Trains: त्योहारों की वजह से ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. यात्रियों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे द्वारा तमाम स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद लोगों को अपने गांव-घर जाने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है.
Indian Railways: स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिली सीट, इन रूट पर यात्रियों के लिए अब एक्स्ट्रा गाड़ियां चलाएगा रेलवे, पढ़ें डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिली सीट, इन रूट पर यात्रियों के लिए अब एक्स्ट्रा गाड़ियां चलाएगा रेलवे, पढ़ें डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways Festival Special Trains: त्योहारों की वजह से ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. यात्रियों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे द्वारा तमाम स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद लोगों को अपने गांव-घर जाने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 4 एक्स्ट्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे के मुताबिक ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम, भावनगर, भगत की कोठी और वडोदरा से हरिद्वार के बीच चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इन सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
ट्रेन नंबर- 09415/09416, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर- 09415, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर-09416, गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से रात 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाखियाली और भचाऊ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
ट्रेन नंबर- 09207/09208, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
ट्रेन नंबर- 09207, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 09208, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को भावनगर से दोपहर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, नडियाद जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जंक्शन, ढोला जंक्शन, सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
ट्रेन नंबर- 09093/09094, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर- 09093, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 22 से 29 अक्टूबर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 09094, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को भगत की कोठी से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, पाली और लूणी जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
ट्रेन नंबर-09129/09130, वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर- 09129, वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 09130, हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हरिद्वार से प्रत्येक रविवार को शाम 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद जंक्शन, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टापरी जंक्शन और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
02:55 PM IST