रेलवे ने बरेली रेलवे स्टेशन पर लिया ट्रैफिक ब्लॉक, बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित
बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर बैलास्ट ट्रैक निर्माण का काम किया जाना है. इसके चलते दिनांक 25.06.2019 से 09.07.2019 तक 15 दिन के लिए रेलवे ने ट्रेफिक ब्लॉक लिया है. इसके चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर बैलास्ट ट्रैक निर्माण का काम किया जाना है. इसके चलते दिनांक 25.06.2019 से 09.07.2019 तक 15 दिन के लिए रेलवे ने ट्रेफिक ब्लॉक लिया है. इसके चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
25 जून से 09 जुलाई तक इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
- 14315/14516 बरेली-नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 14207 प्रतापगढ-दिल्ली जं0 पदमावत एक्सप्रेस
- 14205 फैजाबाद-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस
- 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस
- 54352/54351 बरेली-अलीगढ-बरेली पैसेंजर
- 54312/54311 मुरादाबाद-बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर
- 54251/54252 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर
- 54378/54377 बरेली-प्रयाग-बरेली पैसेंज
24.06.2019 से 09.07.2019 तक ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
14208 दिल्ली जं0-प्रतापगढ पदमावत एक्सप्रेस
14206 दिल्ली जं0-फैजाबाद एक्सप्रेस
14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस को दिनांक 26.06.2019 से 10.07.2019 तक रद्द किया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाड़ियां
- 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस दिनांक 10.07.2019 और 11.07.2019 को दीन दयाल उपाध्याय-इलाहाबाद-कानपुर सेट्रल-गाजियाबाद होकर जायेगी.
- गाड़ी संख्या 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस
- दिनांक 11.07.2019 और 12.07.2019 को गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-इलाहाबाद-दीन दयाल उपाध्याय होकर जाएगी.
- 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 24.06.2019 से 11.07.2019 तक बाराबंकी-लखनऊ (पूर्वोत्तर)- आलमनगर होकर जाएगी.
- गाड़ी संख्या 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
- दिनांक 25.06.2019 से 09.07.2019 तक आलमनगर-लखनऊ (पूर्वोत्तर)- बाराबंकी होकर जाएगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Jun 22, 2019
09:45 AM IST
09:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़