रेलवे ने सहारनपुर दिल्ली के बीच ब्लॉक लिया, कई ट्रेनें प्रभावित, अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें
रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल में सहारनपुर-मेरठ सिटी-दिल्ली रेल सेक्शन पर सहारनपुर-टपरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 219 के गर्डरों को बदलने का काम किया जाना है.
रेलवे ने सहारनपुर से दिल्ली के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया (फाइल फोटो)
रेलवे ने सहारनपुर से दिल्ली के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल में सहारनपुर-मेरठ सिटी-दिल्ली रेल सेक्शन पर सहारनपुर-टपरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 219 के गर्डरों को बदलने का काम किया जाना है. यह काम 30/03/2019 को सुबह 07.00 से दोपहर 12.15 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए 17.15 घंटों का यातायात ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
- रेलवे ने अम्बाला से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 54540 को 30 मार्च को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा इस गाड़ी की वापसी सेवा 54539 को अम्बाला से 31 मार्च को रद्द किया गया है.
- पुरानी दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 64557 को 30 मार्च को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
इन रेलगाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव
TRENDING NOW
इन गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
इन गाड़ियों को समय बदला
- रेलवे ने जम्मू तवी से वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12238 को 30 मार्च को जम्मू तवी से शाम 04 बजे चलाने का निर्णय लिया है. सामान्य दिनों में यह गाड़ी दोपहर 02 बजे चलती है.
- चंड़ीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12232 30 मार्च को रात 10.10 बजे चंड़ीगढ़ से रवाना होगी. सामान्य दिनों में यह गाड़ी 9.10 बजे रवाना होती है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Mar 30, 2019
12:18 PM IST
12:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़